Blog

भीमाशंकर कांवड़ संघ का जत्था बाबा बैद्यनाथ धाम के लिए रवाना 85 श्रद्धालु करेंगें 20 जुलाई को जलाभिषेक, सुलतानगंज से उठाएंगे गंगाजल

निरंजन सरावगी

होजाई, 14 जुलाई(असम.समाचार)

प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी होजाई स्थित भीमाशंकर कांवड़ संघ का एक भव्य जत्था बाबा बैद्यनाथ धाम, देवघर में जलाभिषेक हेतु आज रवाना हुआ। कुल 85 श्रद्धालुओं का यह दल 15 जुलाई को सुलतानगंज से पवित्र गंगाजल उठाकर 20 जुलाई को विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ पर जल चढ़ाएगा।

इस पावन यात्रा में होजाई के अलावा लंका, गुवाहाटी एवं आसपास के क्षेत्रों से भी शिवभक्त सम्मिलित हुए हैं। संघ के सक्रिय सदस्य प्रताप कयाल ने जानकारी देते हुए बताया कि गत 11 वर्षों से संघ के बैनर तले हजारों श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ को श्रद्धापूर्वक जल चढ़ा चुके हैं। यह यात्रा भक्ति, अनुशासन एवं सेवा भाव का अनुपम उदाहरण बन चुकी है।

भक्तों के जोश और श्रद्धा से ओतप्रोत यह जत्था ‘बोल बम’ के जयकारों के साथ रवाना हुआ, जहां शिवभक्ति का अलौकिक वातावरण देखने को मिला। सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं आवश्यक सुविधाओं की व्यापक तैयारी के साथ संघ द्वारा यह यात्रा संपन्न कराई जा रही है।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!