सामाजिक

श्री मारवाड़ी पंचायत चुनाव में बड़ा मोड़: 7 उम्मीदवारों ने नामांकन वापस लिया, चुनाव पर छाए अनिश्चितता के बादल ?

शिवसागर 4 अगस्त 2025/असम.समाचार

शिवसागर की श्री मारवाड़ी पंचायत जन दातव्य समिति के सत्र 2025 – 2028 के लिए हो रहे चुनाव की प्रक्रिया के छठे चरण अर्थात नामांकन पत्र वापसी के दिन आज आशातीत रूप से एक रोचक मोड़ आ गया है।

नामांकन पत्र वापसी के लिए आज सोमवार को सायं 6 बजे से 8 बजे के बीच कुल 7 संभावित उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया। उल्लेखनीय है कि पंचायत समिति की 21 सदस्यीय कार्यकारिणी समिति के सदस्य पदों के लिए इस बार कुल 24 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया था।

जिनमें से आज 7 लोग क्रमशः आनंद प्रकाश केड़िया, रूपचंद करनानी, संतोष कुमार अग्रवाल, अशोक कुमार मित्तल, दीपक केड़िया, राजेश कुमार राठी, शेखर कुमार अग्रवाल ने आज अपनी उम्मीदवारी उठा ली।
नामांकन वापस लेने वाले इन सभी 7 लोगों के नामों की पुष्टि आज रात्रि 8 बजे निर्वाचन अधिकारी द्वारा औपचारिक रूप से की गई है।

जिसके बाद अब चुनाव प्रक्रिया पर संकट के बादल मंडराते दिख रहे हैं। चुनाव को लेकर अनिश्चितता का माहौल देखा जा रहा है।

इधर चुनाव अधिकारियों द्वारा इस अनिश्चितता के माहौल पर कल 5 अगस्त को अपना मंतव्य देने की बात कही गई है!

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!