नगांव:ढ़ाकापट्टी स्थित श्री राणी सती दादी मंदिर में 17वां प्रतिष्ठा दिवस 14 जुलाई को

डिंपल शर्मा
नगांव, 12 जुलाई
श्रद्धा और भक्ति के रंग में रंगेगा ढ़ाकापट्टी, जहां श्री राणी सती दादी मंदिर का 17वां प्रतिष्ठा दिवस भव्य रूप में मनाया जाएगा। इस पावन अवसर पर 14 जुलाई 2025, सोमवार को दोपहर 02:31 बजे से श्री राणी सती दादीजी के संगीतमय मंगलपाठ का आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम में वंदना केजरीवाल मंगलपाठ की वाचिका होंगी, जिनकी मधुर वाणी में भक्तजन दादीजी की महिमा का रसपान करेंगे।
विशेष आकर्षण
दादीजी का भव्य दरबार
मंगलपाठ (दोपहर 02:31 बजे से)
दादी भक्तों द्वारा आकर्षक नृत्य प्रस्तुति
श्रृंगार उत्सव, मेहंदी उत्सव, चुनड़ी उत्सव एवं गजरा उत्सव
दीप आरती
दादीजी की रसोई के रूप में भव्य प्रसाद वितरण
बंका परिवार द्वारा आयोजित इस धार्मिक उत्सव के संयोजन में श्री नारायणी सेवा समिति, ढ़ाकापट्टी, नगांव जुटी हुई है।
समस्त श्रद्धालुओं से सपरिवार उपस्थित होकर दादीजी का आशीर्वाद प्राप्त करने की विनम्र अपील की गई है।