रोहा में हेंगुल हाईताल का 10 दिवसीय ग्रीष्मकालीन विशेष नृत्य व नाट कार्यशाला प्रारंभ

सोयल खेतान, रोहा
रोहा, 18 जुलाई (असम.समाचार)
रोहा में आज से हेंगुल हाईताल द्वारा आयोजित 10 दिवसीय ग्रीष्मकालीन विशेष नृत्य और नाट कार्यशाला का शुभारंभ हुआ।
वर्ष 2019 से नवप्रजन्म के नन्हे-मुन्ने बच्चों और युवा पीढ़ी में नृत्य व नाटक के प्रति जागरूकता और रुचि बढ़ाने के उद्देश्य से यह कार्यशाला लगातार आयोजित की जाती रही है। इसी क्रम में इस वर्ष भी हेंगुल हाईताल के तत्वावधान में रोहा आदर्श शिशु विकास केंद्र परिसर में इस विशेष कार्यशाला की शुरुआत की गई।
आज सुबह 10 बजे आयोजित उद्घाटन समारोह का संचालन हेंगुल हाईताल के सचिव संजय बोरा ने किया। समारोह का उद्घाटन बारहपुजिया हायर सेकेंडरी के अध्यक्ष एवं विशिष्ट नाट्यशिल्पी कुमोद बरदलै ने किया। उद्घाटन के बाद पहले ही दिन रोहा के विभिन्न प्रांतों से आए 50 से अधिक बच्चों और युवक-युवतियों को नृत्य और नाटक की बारीकियों का प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर अखिल असम छात्र संघ (आसु) के पूर्व सह सचिव मृदुल हाजरीका, नाट्यकार चंदन ज्योति भुंया, नाट्यकर्मी पंकज बरदलै, असीम हाजरीका, रुबुल कुमार दास, नृत्य प्रशिक्षक प्रांजल बोरा, संजय मेधी सहित हेंगुल हाईताल के सदस्य, अभिभावक एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।
हेंगुल हाईताल के सचिव संजय बोरा ने बताया कि आने वाले दिनों में कई अनुभवी प्रशिक्षक इस कार्यशाला में प्रतिभागियों को प्रशिक्षण देंगे।