कोकराझाड़ सड़क दुर्घटना में 10 भूटानी नागरिक घायल

कनक बोरो/असम.समाचार
कोकराझाड़, 26 जुलाई
असम के कोकराझाड़ जिले के गोसाईगांव उप सबडिवीजन के गुरुफेला क्षेत्र में शनिवार दोपहर एक सड़क दुर्घटना में कम से कम 10 भूटानी नागरिक घायल हो गए। दुर्घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर उस समय हुई जब एक भूटानी यात्री बस, जो चिरांग से गोसाईगांव की ओर जा रही थी, सामने चल रहे एक वाहन से टकरा गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस ने अचानक धीमी हुई एक गाड़ी के पिछले हिस्से से टक्कर मार दी, जिसके चलते बस एक सीमेंट से लदे मिनी ट्रक (WB 73-9301) से जा भिड़ी। टक्कर इतनी तेज़ थी कि बस में बैठे कई यात्री घायल हो गए।
घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सभी का इलाज चल रहा है। चिकित्सकों ने बताया कि सभी घायल यात्री खतरे से बाहर हैं और किसी को गंभीर चोट नहीं आई है।
स्थानीय प्रशासन ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्य चलाया और यातायात को सुचारू करने के लिए जाम हटवाया।